स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में समाज कार्य विभाग में कौशल विकास प्रशिक्षण का हुआ आयोजन।
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के निदेशक शैक्षणिक डॉक्टर पुष्पा मिश्रा के निर्देशन में समाज कार्य विभाग के छात्रों हेतु व्यवसायिक कौशल बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों में समूह चर्चा एवं प्रस्तुतीकरण से संबंधित कुशलता विकसित करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को कई समूहों में विभाजित किया गया तथा ग्रामीण स्तर पर सामाजिक समस्याएं और उनके समाधान विषय पर चर्चा कर प्रस्तुतीकरण करने को कहा गया।
छात्रों ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि बलिया के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा और निर्धनता यहाँ की मुख्य समस्या है साथ ही छात्रों ने समाज कार्य द्वारा किये जाने वाले प्रयासों पर भी चर्चा की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ रूबी एवं सहायक आचार्य डॉ प्रेम भूषण यादव द्वारा किया गया ।
Social Plugin