Ad Code

Responsive Advertisement

भागीरथी हत्याकांड के मामले में 32 एमएम की पिस्टल बरामद।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

भागीरथी हत्याकांड के मामले में 32 एमएम की पिस्टल बरामद।

बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम फरसाटार में हुए भागीरथी हत्याकांड के मामले में विवेचक पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिवनारायण वैस सहित उभांव थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को 2:00 बजे दिन में उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया के सामने सिंचाई नहर की पुलिया के पास सरपत (खर पतवार) के बीच से मुख्य अभियुक्त जितेंद्र यादव की निशानदेही पर आला कतल 32 एमएम की पिस्टल बरामद करने में सफलता पा लिया।
 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मुकदमे के विवेचक शिव नारायन वैस ने इस मुकदमे में प्रकाश में आए मुख्य अभियुक्त जितेंद्र यादव पुत्र रमाशंकर यादव ग्राम केरमा महरूपुर थाना घोसी जिला मऊ को मा. न्यायालय द्वारा रिमांड पर लिया था। मा. न्यायालय ने विवेचक के आवेदन पत्र पर विचार करते हुए 16 तथा 17 सितम्बर तक दो दिनों की रिमांड मंजूर किया था। मुख्य अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर आला कतल बरामद करने में सफलता पा लिया। 
भागीरथी हत्याकांड बीते माह अगस्त में 5/6  की रात में सोते समय गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जिसका मुकदमा उभांव थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा द्वारा इसकी विवेचना की जा रही थी। इस मामले में जनार्दन तथा ओम प्रकाश यादव पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। आला कतल बरामदगी में पुलिस क्षेत्राधिकारी वैस संग उभांव थाने पर तैनात अपराध निरीक्षक अंशुमान यदुवंशी, उप निरीक्षक राघव राम यादव तथा पुलिस बल मौजूद रही।