स्वतंत्रविचार 24 (न्यूज़ डेस्क बलिया)
संचारी रोग एवं दस्तक अभियान तथा कायाकल्प की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न।विकास खंड बडराव कि खराब प्रगति पर खंड शिक्षा अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण।
मऊ।
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर आईएएस के अध्यक्षता में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण में दस्तक अभियान की जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में इंडिया मार्क हैण्ड पम्प एवम निजी मशीनों का चिन्हीकरण कराने के लिए आशा, एएनएम, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों से कराएं जिससे पानी की शुद्धता एवं अशुद्धता का पता चल सके और अशुद्ध पानी को पीने से रोका जा सके। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सुबह प्रार्थना के समय बच्चों को इस बात से अवगत कराया जाए जिससे बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावक भी जागरूक हो कि प्रत्येक व्यक्ति शौचालय शुद्ध पानी एवम मच्छरदानी का प्रयोग करें। जिससे छोटी और बड़ी बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने सभी एमवाईसी को निर्देशित किया कि अपने संबंधित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम करें, जिससे स्थानीय लोगों को पता चल सके कि बीमारियों से बचाव के लिए क्या-क्या उपाय एवम सावधानियां रखनी चाहिए। उन्होनें कहा कि यदि जिन एमवाईसी के क्षेत्र में शिकायत पाई जाती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने संबंधित सभी नगर पंचायतों में नालियों एवम गलियों की साफ सफाई नियमित कराते रहें। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगली बैठक में जिस भी संबंधित अधिकारी द्वारा कमी पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त सहायक पंचायत अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।-----------
Social Plugin