Ad Code

Responsive Advertisement

स्थानीय नेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में शत प्रतिशत रहा रिजल्ट।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

स्थानीय नेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में  शत प्रतिशत रहा रिजल्ट।

नगरा (बलिया)। स्थानीय नेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड में  शत प्रतिशत परचम लहराया है। छात्र छात्राओं ने 88 प्रतिशत से 93 प्रतिशत तक का प्रतिभावान प्रदर्शन किया है। इस खुशी में विद्यालय परिवार ने मेधावी छात्रों को मिष्ठान खिलाया और उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबन्ध निदेशक डॉ नफीस हाशमी ने कहा कि विद्या में पढ़ने वाले छात्रों को नियमित पढ़ाई के लिए उत्तम व्यवस्था दी जाती है। भींषण कोरोना काल में भी डिजिटल पढ़ाई कराया गया जिससे छात्रों में पढ़ने की जिज्ञासा रही। इसी जागरुकता से अच्छे परिणाम भी मिलता है। इस अवसर पर राहुल प्रसाद सिंह, शालिनी सिंह, अवैस हाशमी, आकांक्षा श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह, मु इदरीस कमर ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। अधिकतम अंक पाने वालों मे रिया, प्रिंस यादव, सत्यम गुप्ता, अन्तरा यादव, रियांसु शर्मा, रंजना चौहान आदि रहे।