Ad Code

Responsive Advertisement

क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने बुधवार को SDM के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर का किया निरीक्षण।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- दिलशाद अहमद)

क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने बुधवार को SDM के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर का किया निरीक्षण।

सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने बुधवार को उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत कुमार नायक के साथ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में लेबर रूम, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय वार्ड, आकस्मिक कक्ष, नेत्र विभाग, डॉटस सेंटर आदि की  गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि अस्पताल के अंदर बाईक  खड़ी थी वही  अस्पताल में साफ सफाई ठीक नहीं था पुरुष वार्ड बंद मिला। क्षेत्रीय विधायक ने पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि अस्पताल की तमाम शिकायतें मिली थी दवाई होते हुए भी बाहर की दवाइयां लिखी जा रही हैं। जिसको जांच करने के लिए एसडीएम से आग्रह किया था। आज उसी के क्रम में जांच किया गया। बताया कि 5 वर्ष में अस्पताल की स्थिति बहुत दयनीय हो गई थी । अब धीरे-धीरे इसको ठीक कराया जाएगा । पर्याप्त दवाएं मंगाई जाएंगी। अस्पताल में व्यवस्था ठीक इसके लिए ऊपर तक आवाज उठाई जाएगी। 

और समस्या का समाधान कराया जाएगा। 

इस दौरान डॉ अभिषेक राय ,डॉक्टर रूबी सिंह ,डॉक्टर मदन राय ,रामजी यादव ,भीष्म यादव ,खुर्शीद नेता ,जितेश सोनी, चंद्रमा यादव, फैजी अंसारी ,हाफिज इलियास, इमरान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।