Ad Code

Responsive Advertisement

तीखममपुर फल मंडी में भैंसों के मारने से हुई पयकार महिला की मौत।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

तीखममपुर फल मंडी में भैंसों के मारने से हुई पयकार महिला की मौत।

 बलिया कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवीन फल मंडी में स्थानीय लोगों की भैंस और भैंसा रोजाना की भांति घूम रहे थे कि उसी समय बांसडीह थाना के सरैया गांव निवासी रुगदी देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी धर्मदेव भैंसों के चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई ।घायल अवस्था में फल मंडी के महामंत्री हाफिज अशफाक अहमद ने स्थानीय लोगों की मदद से उस महिला को जिला चिकित्सालय भेज दिया जहां रास्ते में ही उस महिला की मौत हो गई।इस घटना को लेकर फल मंडी के सभी दुकानदार इकट्ठा हो गए और फल मंडी के सचिव से इस घटना की जानकारी दी और साथ ही साथ इस मृत महिला के लिए प्रशासन द्वारा सहायता राशि दिलाने की मांग की फल मंडी के सचिव ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मैं प्रशासन द्वारा इस मृतक महिला को सहायता धनराशि दिलवाने का प्रयास करूंगा। साथ ही साथ वहीं पर मौजूद फल मंडी के महामंत्री हाफिज अशफाक अहमद, अध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता, मौला अली, साहेब जान उर्फ भानु,,मुस्तफा अली,उपेंद्र यादव, ने भी इस मृतक महिला को सहायता राशि देने की भी घोषणा की साथ ही साथ इन लोगों ने फल मंडी में मंडी के दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए भी फल मंडी सचिव को ज्ञापन देते हुए अपने फल मंडी के बाउंड्री दुरुस्त करानें एवं अपने गोदाम में रखे मार्लों की सुरक्षा की मांग की।