Ad Code

Responsive Advertisement

छात्र नेता ने मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट से दो बिंदुओं पर मांगी जानकारी।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

छात्र नेता ने मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट से दो बिंदुओं पर मांगी जानकारी।

नगरा (बलिया)। गुड समेटेरियन के तहत घायल मरीज को उपचार हेतु लेकर गए छात्र नेता संजीव गिरी ने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हमला एवं दुर्व्यवहार के सम्बन्ध में शनिवार को ऑनलाइन आरटीआई दाखिल कर मेडिकल एंड हेल्थ डिपार्टमेंट से दो बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। छात्र नेता ने अपने आवेदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा में एक नवम्बर को सायंकाल 05 से 07 बजे तक का वीडियो फुटेज के साथ ही उस वक़्त अस्पताल में ड्यूटी पर उपलब्ध चिकित्साकर्मियों की भी जानकारी मांगी है। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि मांगी गई सूचना किसी भी गोपनीय छूट तथा न्यायिक सामर्थ्य क्षमता में तृतीय पक्ष से सम्बन्धित नहीं है।  
 पहली नवम्बर को सायंकाल छात्रनेता रसड़ा जा रहे थे। रसड़ा मार्ग पर टांडी गॉव के समीप एक व्यक्ति घायल होकर सड़क पर छटपटा रहा था।  घायल व्यक्ति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा लेकर पहुंचा लेकिन वहां कोई चिकित्सक या कर्मचारी उपलब्ध नहीं था। अस्पताल की व्यवस्था से खिन्न छात्र नेता सोशल मीडिया पर लाइव होकर वीडियो बनाने लगा। उसके बाद पहुंचे अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य लोगो ने उसे वीडियो बनाने से मना करते हुए मारपीट किए तथा मोबाइल छीनकर तोड़ने के साथ ही उसकी घड़ी भी छीन लिए। इसके बाद छात्र नेता अस्पताल में ही धरने पर बैठ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस  घटना की तहरीर देने तथा मुकदमा पंजीकृत करने का आश्वासन देकर उसे धरना से उठाई।  घटना के रात को ही पुलिस को तहरीर दे दिया लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जबकि 2 नवम्बर को चिकित्सक के तहरीर पर संजीव सहित दो युवकों तथा 25 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया।