स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
दुबहर (बलिया) - जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग बलिया के तत्वावधान में सघन स्वास्थ्य एवं संचार अभियान के अंतर्गत तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर के सहयोग से सोमवार को कंपोजिट विद्यालय घोड़हरा के प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार भारती एवं उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं फीता काटकर किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सैकडों मरीजों का रक्त जांच एवं उपचार कर दवा का वितरण किया गया । दुबहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि सघन स्वास्थ्य एवं संचार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग गांव के मरीजों का जांच एवं उपचार एवं एड्स के मरीजों को चिन्हित करने का कार्य शिविर के माध्यम से कर रही है।
इस मौके पर घोड़हरा प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार भारती, प्रधानाध्यापक शशिकांत पांडेय, चेतन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Social Plugin