स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- पियुष सिंह)
सावधानी ही एड्स से बचाव का सबसे अच्छा तरीका : डा०राकिफ
रतसर (बलिया) अमर शहीद चेतना संस्था की तरफ से सोमवार को लक्षित परियोजना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय शाहपुर में एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीएचसी रतसर के अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर मे एड्स के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एड्स कोई छुआछुत की बीमारी नहीं है। इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी महत्वपूर्ण है। अगर हम सावधानी रखते हैं तो एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचाया जा सकता है। कहा कि इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है,केवल सावधानी ही इस बीमारी था बचाव है। कार्यक्रम प्रबन्धक अमरदीप विश्वकर्मा ने जागरुकता शिविर में बताया कि एड्स रोग पीड़ितों के साथ भेदभाव किया जाना गलत है इस बीमारी के पीड़ित व्यक्ति भी गौरवमयी जीवन जीने के अधिकारी है। जागरुकता शिविर में एड्स बीमारी के बचाव के तरीकों को विस्तार से समझाया गया तथा बताया गया कि एड्स बीमारी के पीड़ितों को अपनी बीमारी छुपाना नहीं चाहिए। शिविर में 140 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर जांच किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ से आए मुन्ना जादुगर ने जादू के माध्यम से एड्स के बारे में जानकारी दी। इसके पूर्व आगत अतिथियों ने महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा० अमित वर्मा, डा०आर.के.सिंह,डा० अबुल कादिर,आईसीटीसी काउन्सलर मणि बहादुर सिंह,एसटीआई काउन्सलर बसन्त सिंह,एलटी विनय कान्त यादव, फार्मा.सुमन्त यादव,जेबी सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह,पूर्व स्वा०पर्यवेक्षक जेपी सिंह,एएनएम सिंधु सिंह,हिलिंग फील्ड फाउन्डेशन से मुशर्रत जहां,राजेश,ज्योति गुप्ता, एनामुल्लाह,मीरा सिंह, मनीष एवं माधो मौजूद रहे।
Social Plugin