स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- दिलशाद अहमद)
अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आगामी त्योहार के मद्देनजर की गई शांति समिति की बैठक।
सिकंदरपुर (बलिया) (स्वतंत्रविचार 24) अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा शंकर तिवारी द्वारा आगामी त्यौहार (ईद-उल-अजहा एवं श्रावण मास) को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिये मंगलवार को सिकंदरपुर बलिया मार्ग स्थित मिलन वाटिका में पीस कमेटी के सदस्यों, क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों व पत्रकारो के साथ बैठक आयोजित कर सौहार्दपूण त्यौहार मनाने की अपील किये। कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार की कुर्बानी नही होगी वही प्रतिबंधित जानवरो की कुर्बानी नही होनी चाहिए। वही कुर्बानी ढक कर की जानी है। उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि आप लोग किसी भी त्योहार को मिलजुल मनाए आपस मे खुशियां बाँटे व नगर की सभी ब्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। किसी ने पानी की जमाव तो किसी ने विजली के खम्भे व तार टूटने व साफ सफाई की शिकायत की जिसपर उपजिलाधिकारी ने सभी को आश्वस्त किया कि समय से सभी कमियों को दूर कर लिया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, चौकी इंचार्ज रविन्द्र पटेल, नगर पंचायत बड़े बाबू सुनील कुमार, चेयरमैन पुत्र विजय जायसवाल, सूजीत मोदनवाल, डॉ आशुतोष गुप्ता, मिठाईलाल राजभर, नजरुल बारी, मोज़म्मिल हुसैन, सुबहान रिजवी, फ़ैयाज़ अंसारी फ़ैज़ी, इम्तियाज अंसारी, बदरुद्दीन खाँ, अली अकबर, बजरंगी चौहान, विजय जायसवाल, लड्डन ख़ाँ, बिहारी पाण्डेय, नितेश गोंड़, जितेंद्र पाण्डेय, अमित साहू, जयराम पाण्डेय, प्रयाग चौहान, लालबचन प्रजापति, पवन राय, साधु यादव, मनोज जायसवाल, सतीश जायसवाल, जैनुदीन प्रधान, आकाश तिवारी, ईशान शर्मा, प्रमोद गुप्ता, जय प्रकाश वर्मा, खुर्शीद आलम, सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Social Plugin