Ad Code

Responsive Advertisement

देव दीपावली पर जगमगा उठे क्षेत्र के देवालय।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

देव दीपावली पर जगमगा उठे क्षेत्र के देवालय।

नगरा (बलिया). देव दीपावली पर क्षेत्र के मन्दिर देवालयों शिवालयों पर झालर व दीपों की रोशनी  से ऐसे जगमगाता रहा मानो धरती पर देवलोक उतर गया हो. असंख्य दीपमालाओं के श्रृंखला से भव्य अलौकिक छटा बिखेर रहे दीप से सजे सजाए नगर पंचायत के प्राचीन दुर्गा मन्दिर, बाजार दुर्गा मन्दिर, काली मन्दिर, हनुमान मन्दिर, चिरयिया माई स्थान सहित क्षेत्र के शोभायमान देव स्थलों के परिसर मे टीम टीमाते मिट्टी के बने दीपों मे सरसों व तिल का तेल के मनमोहक लौ से हर कोई आनन्दित हो उठे थे. कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर जब सूर्य अस्तचलगामि हो रहे और अन्धेरा का प्रकोप होने के असर को बेअसर करने को दीपों की छटा आसामान से पृथ्वीलोक तक का सारा वातावरण ज्योतिर्मय हो गया. सोमवार को ऐसे अवसर को लोग खोने नहीं देना चाहते थे स्थानो पर श्रद्धालु आस्थावान लोगों की भारी भींड़ लगी रही।