स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)
थानाध्यक्ष ने सुरक्षा के दिए टीप्स।
नगरा (बलिया) दीपावली धनतेरस के त्योहार के मद्देनजर सुरक्षात्मक दृष्टि के तहत स्थानीय थाना परिसर मे स्वंर्ण कारोबारियो की जान परिसर मे बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे थानाध्यक्ष वृजेश सिंह ने कहा कि पर्व पर किसी तरह का व्यवधान उतपन्न नहीं हो इसके लिए पुलिस हर समय साथ खडी़ है. इसके लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है जिससे गलत मंसूबे वाले किसी भी हरक्कत में कामयाब नहीं हो सकें. व्यवसाय करते समय कोई समस्या आती हो तो पुलिस प्रशासन को सूचित करें तुरन्त सहायता के लिए पुलिस समय रहते समाधान किया जा सके. अगर किसी दुकान को बैंक से पैसा का लेनदेन करने मे परेशानी हो तो गार्ड की तुरन्त व्यवस्था दी जाएगी. अपने प्रतिष्ठान मे सीसी कैमरा अवश्य लगाएं ताकि अपराध पर लगाम लगाने मे मददगार हो. त्योहार और किसी भी दीन चर्या मे अफवाह पर सावधानी से निगरानी रखते हुए कडी नजर पुलिस की रहेगी. पूरी तरह शान्ति और भाईचारे के साथ आपसी सौहार्द्र बनाने मे पुलिस की पैनी नजर होगी. इस मौके पर त्रिभुवन सेठ, मनोज सोनी, प्रमोद सोनी, आचार्य ओमप्रकाश वर्मा, रुपू सोनी, गोलू सोनी, अनिल वर्मा, दिलिप सोनी, पिन्टू वर्मा, ध्रुव कुमार, शैलेष वर्मा, कृपा शंकर वर्मा, अरविन्द आर्य, मोहन जी सोनी, विनोद सोनी, आलोक सोनी, गुड्डू सोनी, विरेन्द्र आर्य, राजेन्द्र आर्य, मुन्ना प्रसाद, रामदुलार सोनी, बसन्त वर्मा, राजेश सोनी, चन्दन सोनी, विजय सोनी, मारकन्डेय वर्मा, विनय सोनी आदि रहे।
Social Plugin