स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)
जिलाधिकारी ने जिला कृषि निर्यात नीति के सम्बंध में की बैठक।
बलिया: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कृषि निर्यात नीति-2019 की द्वितीय बैठक विकास भवन सभागार में सोमवार को हुई। बैठक में उन्होंने जनपद में कलेक्टर बनाने पर बल दिया, जिसमें हरी सब्जियों को चिन्हित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उत्पादन होने वाले उत्पाद को दूसरे जनपद अथवा राज्य में व्यापार करने का अवसर मिले तो यह किसानों के लिए काफी लाभदायक होगा। कृषि निर्यात नीति पर विस्तृत पर चर्चा हुई और किसानों के सुझाव लिए गए। अनुदान की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। बैठक में सीडीओ प्रवीण वर्मा व अन्य अधिकारी थे।
-------------------
Social Plugin