Ad Code

Responsive Advertisement

चैन पुलिंग से के बंद रेलवे फाटक से घंटों लगी रही वाहनों की कतारें।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- हाजी वकील अहमद अंसारी)

चैन पुलिंग से के बंद रेलवे  फाटक से घंटों लगी रही वाहनों की कतारें।

---------------------------------+----------+------------------


 रसड़ा (बलिया ) रसड़ा-नगरा मार्ग स्थित रेलवे फाटक के बीचों-बीच बुधवार को उस समय वाहनों की कतार से जबरदस्त जाम लग गया, जब साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन रसड़ा छितौनी रेलवे क्रॉसिंग पर चैन पुलिंग की वजह से रुक गई । ख़बरों के मुताबिक उक्त सावरमती एक्सप्रेस ट्रेन रसड़ा रेलवे स्टेशन पर आने पर उक्त क्रॉसिंग रेलवे फाटक बंद हो गया और जैसे ही गाड़ी आगे के लिए रवाना हुई कि छितौनी रेलवे फाटक पर किसी यात्री ने चैन पुलिंग कर दी, जिसके चलते जिससे घंटों जबरदस्त भीषण जाम लग गया और इस जाम में निजी गाड़ियों के साथ-साथ एंबुलेंस व स्कूली गाड़ियां भी काफी देर तक फंसी रही तथा आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस क्रासिंग के दक्षिणी जानिब जहां रसड़ा प्यारे लाल चौराहा से आगे तक वाहनों का भीषण जाम लग गया, वहीं उत्तर दिशा की तरफ फाटक से अमली बाबा मंदिर से आगे तक वाहनों की लम्बी कतारें काफी देर तक लगी रही ।