Ad Code

Responsive Advertisement

नामांकन के बाद कांग्रेसी नेता ने किया डोर टू डोर संपर्क।

 


बलिया शुक्रवार के दिन कांग्रेस पार्टी से नामांकन करने के बाद 361 नगर विधानसभा कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश तिवारी ने परमदापुर, सोनाडाबर, तिखमपुर गांव, भगवानपुर, निधियां, पहाड़ीपुर व  दर्जनों गांव में डोर टू डोर कांग्रेश की प्रतिज्ञाए को लेकर जनसंपर्क किया पर किया! और बताया कि यदि हमारी सरकार बनती है तो किसानों का पूरा कर्ज माफ, 2500 में गेहूं धान, 400 पाएगा गन्ना किसान, बिजली बिल सबका हाफ, कोरोना काल का बकाया साफ, दूर करेंगे कोरोना की आर्थिक मार, परिवार को देंगे 25000, 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार, कोई भी हो बीमारी मुक्त होगा 10 लाख तक का इलाज  साथ ही सरकार द्वारा दर्जनों योजनाएं चलाई जाएगी डोर टू डोर संपर्क के दौरान प्रमोद, अजीत,  बृजेश सिंह, राम नाथ , लक्ष्मण गुप्ता, लल्लू,  शाहिद, सोनू गुप्ता, शिवजी यादव, अजय तिवारी, गुड्डू पांडे, जावेद व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे


रिपोर्ट :-- मु० अहमद हुसैन उर्फ जमाल