नगरा। स्थानीय नगर पंचायत में शासन के निर्देशानुसार प्लास्टिक थैले पर प्रतिबंध को लेकर लोगों को जागरूक करने को लिए प्रशासक एसडीएम रसड़ा प्रभु दयाल एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नगरा रामबदन यादव के देखरेख में नगर पंचायत के कर्मचारियों ने क्षेत्र में प्लास्टिक के थैले को बेचने एवं यूज करने पर इससे होने वाले नुक़सान को सभी को समझा-बुझाकर प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि इसके प्रयोग से नाली जाम की समस्या के साथ साथ अनेक बीमारियां फैलती है। प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े की थैली का प्रयोग सर्वोत्तम है इसको समझाया जा रहा है। कर्मचारियों को का कहना है कि हम लोग प्यार मोहब्बत से समझा रहे हैं। तथा लगातार प्रचार प्रसार भी किया गया। इसकेे बाद डोर टू डोर समझाया जा रहा है। इसके बाद भी जब कोई नहीं मानेगा तो जब एसडीएम साहब निरीक्षण करेंगे तो उनलोगो पर कार्रवाई की जाएगी।
इस अभियान में दुर्गेश कुमार पांडे शैलेंद्र भारद्वाज सुशील कुमार सिंह राजीव कुमार विनय यादव एवं विनय पाठक कर्मचारी शामिल है।
रिपोर्ट :-- ओमप्रकाश वर्मा
Social Plugin