Ad Code

Responsive Advertisement

डाक विभाग द्वारा "संदेश खुशहाली का" डाक मेला का आयोजन किया गया।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

डाक विभाग द्वारा "संदेश खुशहाली का" डाक मेला का आयोजन किया गया।

दुबहर बलिया (स्वतंत्रविचार 24) - स्थानीय क्षेत्र स्थित एक निजी लॉज में मंगलवार को डाक समुदाय विकास कार्यक्रम के अंतर्गत डाक मेला "संदेश खुशहाली का" आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक बलिया मंडल हेमंत कुमार, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रभात पांडे को सहायक अधीक्षक संकटा प्रसाद, डाक निरीक्षक अंगद कुमार यादव एवं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजेश कुमार यादव द्वारा पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। डाक अधीक्षक हेमंत कुमार ने उपस्थित लोगों को डाक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के साथ तालमेल करके डाक विभाग की जितनी सेवाएं हैं उनमें सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जैसे खाता खोलना, आधार से मोबाइल नंबर अपडेट करना, पैन कार्ड बनवाना इस तरह की कम से कम 72 सेवाएं डाक विभाग ने आम जन के लिए शुरू किया गया है। इस मौके पर अविनाश शंकर गुप्ता, सत्यदेव राम, अंजू कुमारी, शिवयोगी पांडे, यशराज तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।