Ad Code

Responsive Advertisement

फल संरक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को किया गया प्रशिक्षित।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

फल संरक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को किया गया प्रशिक्षित।
 
दुबहर, बलिया (स्वतंत्रविचार 24) - राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बलिया के तत्वावधान में घोड़हरा स्थित महावीर मंदिर के प्रांगण में महिलाओं को गुलाब फूल से ठंडई, पेय पदार्थ, जैम, जेली, अचार-मुरब्बा आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक हरिशंकर वर्मा ने कहा कि आज के खर्चीले दौर में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी कमाना नितांत आवश्यक है। महिलाएं घर बैठे बहुत कम पूंजी में गुलाब फूल से विभिन्न प्रकार के ठंडे पेय पदार्थ, इत्र, जैम, जेली, अचार-मुरब्बा आदि का उत्पादन कर आर्थिक लाभ उठा सकती हैं। इस मौके पर सुनिल सिंह बबीता सिंह, नेहा सिंह, अमीषा सिंह, खुशबू, मुन्नी सिंह, प्रतिभा सिंह, रेखा सिंह, रानी पांडेय, दामिनी पांडेय, रीता देवी, सविता मिश्रा आदि मौजूद रहीं।