Ad Code

Responsive Advertisement

बलिया पुलिस द्वारा हुंडई एसेंट कार से लगभग एक लाख रुपए कीअवैध अंग्रेजी शराब सहित 2 अभियुक्त गिरफ्तार।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

बलिया पुलिस द्वारा हुंडई एसेंट कार से लगभग एक लाख रुपए कीअवैध अंग्रेजी शराब सहित 2  अभियुक्त गिरफ्तार।

दुबहर, बलिया (स्वतंत्रविचार 24) -   पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर एस.एन वैभव पाण्डेय महोदय के कुशल मार्गदर्शन में स्थानीय पुलिस को मिली सफलता ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र मय हमराही फोर्स व जनेश्वर मिश्र सेतु पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात हे.का.रईश अहमद, का. सुरेन्द्र कुमार द्वारा मुखबीर की सूचना पर बलिया से बिहार जाते समय जनेश्वर मिश्र सेतु पर समय करीब 07.30 बजे हुंडई एसेन्ट कार आई हुई दिखाई दिया कार सवार को पुलिस द्वारा रोका गया तो कार सवारों ने वाहन की गति बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा दौड़ा कर कार सवारों को पकड़ा गया।  पूछने पर उन्होंने अपना नाम अंकित कुमार पुत्र शिलानाथ सिंह निवासी सुल्तानपुर लालकोठी थाना दानापुर जिला पटना बिहार तथा मुकेश कुमार पुत्र राजवीर राय निवासी मुबारकपुर कृषि फार्म थाना शाहपुर जिला पटना बिहार को चार पहिया वाहन हुन्डई एसेन्ट कार BR01AV7067 से तस्करी हेतु कुल 13 पेटी अवैध अंग्रेजी (6 पेटी 8 Pm फ्रूटी, 01 पेटी आफिसर्स च्वाइस फ्रूटी, 03 Royal stage 01 पेटी Bairel select व 02 पेटी में  20 बोतल व्लेण्डर प्राइड व चार बोतल Royal stage अंग्रेजी शराब) को ले जाते समय गिरफ्तार किया गया । बरामद अवैध शराब की कीमत करीब एक लाख रूपये है । उक्त के सम्बन्ध में दुबहर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में  थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, का. मनोज कुमार, का. पंकज कुमार,मनीष कुमार सिंह,
हे.का. अनिल यादव,रईश अहमद , सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।