Ad Code

Responsive Advertisement

पुस्तकालय एवं अकादमी का हुआ उद्घाटन।

 

By -- Gyan Prakash

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- दिलशाद अहमद, रजनीश कुमार)

पुस्तकालय एवं अकादमी का हुआ उद्घाटन।

सिकन्दरपुर (बलिया) {स्वतंत्रविचार 24} सरदार वल्लभभाई पटेल ट्रस्ट एवं उसके संस्थाओं प्रोफेसर फरीद काजमी मेमोरियल लाइब्रेरी और सरदार वल्लभभाई पटेल अकादमी का उद्घाटन इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के प्रोफेसर प्रो. मोहम्मद शाहिद ने रविवार को सिकंदरपुर श्री बालाजी ट्रैक्टर्स भवन में किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि  ज्ञान का प्रसार समाज में शांति, भाईचारा एवं समृद्धि लाने के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने प्रो. फरीद काजमी के अकादमिक योगदान को भी याद किया। ट्रस्ट के सामुदायिक  सेवा के कार्यक्रमों के सफल होने की उन्होंने कामना की। विशिष्ट अतिथियों प्रो. शमीम राईन एवं प्रो. नरेन्द्र प्रताप गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में जागरूकता और विकास मानवीय मूल्यों की रक्षा एवं सतत विकास के लिए बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. सुभाष राम ने देश की समृद्धि एवं सामाजिक न्याय की स्थापना में पुस्तकालयों के महत्त्व को रेखांकित करते हुए महान शिक्षक प्रो. फरीद काजमी के नाम पर पुस्तकालय खोलने के लिए ट्रस्ट को बधाई दी।
     इसके पूर्व कार्यक्रम के आरम्भ  में प्रो. फरीद काजमी को उनके जन्मदिन श्रद्धांजलि दी गई। प्रबंध ट्रस्टी उर्मिला सिंह ने ट्रस्ट के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। अन्त में कार्यक्रम समन्वयक डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर ट्रस्ट सचिव हर्षित बरनवाल, डॉ. राजेश कुमार, अरविन्द राय, रियाज अंसारी, अम्बरीश सिंह, पुनिल कुमार, डॉ शम्भू यादव, शैलेश शर्मा, अंजय, मनीष, सुधीर, आनन्द शर्मा, अजय, आनन्द गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।