Ad Code

Responsive Advertisement

समाज सेवी ने सैकड़ो ग्रामीणों में कंबल, व चादर वितरण किया।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

समाज सेवी ने सैकड़ो ग्रामीणों में कंबल, व चादर वितरण किया।

दुबबर (बलिया)- स्थानीय क्षेत्र के ओझा कछुआ, उग्रसेनपुर में रविवार के दिन समाज सेवी गंगा सागर मिश्र ने सैकड़ों ग्रामीणों में कंबल, शाल एवं चादर का वितरण किया । ज्ञात हो कि सामाजिक सोच रखने वाले प्रखर समाज सेवी गंगा सागर मिश्रा ने बताया कि समाज में जरूरतमंदों की मदद के लिए हम लोगों को हमेशा आगे खड़ा रहना चाहिए । जिसकी जितनी क्षमता हो उसी अनुपात में लोगो के लिए हाथ आगे बढ़ाना होगा । मदद और सहयोग की प्रवृति से ही समाज का भला होगा ।  उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी वर्णित है की तुलसी पक्षी के पिए घटे न सरिता नीर , दान किए धन ना घटे जो सहाय रघुवीर । कहां की ईश्वर का आशीर्वाद रहा तो इस परंपरा को प्रतिवर्ष समाज के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनमें चादर , कम्बल एवं शाल के वितरण के साथ हर प्रकार से लोगो की होती रहेगी ।  इस मौके पर मुख्य रूप से कुबेर नाथ मिश्रा, पूर्व प्रधान दीनदयाल मिश्रा, हरेराम मिश्र, सीताराम मिश्र,मोहम्मद हुसैन, विश्वामित्र पांडे, बृजेश मिश्रा, भुनेश्वर मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, कन्हैया खरवार, श्रीभगवान यादव, शिवचंद् पासवान, मनु राजभर, शिवकुमार राम, किशोर पांडे, आदि लोग मौजूद रहे ।