Ad Code

Responsive Advertisement

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)



बलिया (उत्तर प्रदेश) आज गणतंत्र दिवस की पावन अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मा० धर्मेंद्र सिंह जी के द्वारा नागा जी सरस्वती शिशु मंदिर मठ नागाजी भृगु आश्रम बलिया में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ भैया बहनों द्वारा महापुरुषों पर नारा और घोष के साथ भारत माता के आरती और आज भैया बहनों ने गणतंत्र दिवस पर हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत में अपना विषय विस्तार पूर्वक रखा इसके साथ ही देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुआ इस अवसर पर माननीय धर्मेंद्र सिंह जी ने भैया बहनो को संबोधित करते हुये कँहा कि देश कि रक्षा तन मन धन से करनी चाहिए ऐसा आज के दिन संकल्प लेना चाहिए इसके बाद विद्यारम्भ संस्कार का कार्यक्रम किया गया जिसमें 135 भैया बहनो का विद्यारम्भ संस्कार पंडित घनश्याम नारायण पाण्डेय जी के द्वारा संपन्न हुआ विद्यारम्भ संस्कार हमारे जो हिंदू संस्कृति के 16 संस्कार है उसमे से विद्यारम्भ संस्कार एक है  जिसका हमे विस्तार से  भाजपा जिलाध्यक्ष मा० जयप्रकाश साहू जी  ने कहा कि जो माता-पिता अपने बालकों को पढ़ाते नहीं हैं वे शत्रु के समान हो जाते हैं जो व्यक्ति की दिनचर्या को सफल बनाती है और सरल ढंग से जीवन जीने के मार्ग प्रस्सत करती है इस अवसर पर जन शिक्षा के मंत्री माननीय मणि राम मिश्रा जी ,नगर प्रचालक विशाल जी द्वारा भी भैया बहनों को इस कार्यक्रम पर अपना वक्तव्य दिए और साथ में विद्यालय के  प्रधानाचार्य श्री बजरंग प्रताप सिंह जी ने अपने विद्यारम्भ संस्कार पर बहुत विस्तृत रूप से भइया बहनो को बताए कि यह संस्कार हमको जीवन में एक अच्छा मार्गदर्शन देता है उसके बाद भैया बहनों को प्रसाद देकर कार्यक्रम को संपन्न कराया गया इस अवसर पर विद्यालय में अन्य गणमान्य नगर संचालक बृजराज सिंह जी एवं समस्त आचार्य/आचार्या उपस्थित रहे।