Ad Code

Responsive Advertisement

आजादी के प्रथम महानायक शहीद-ए-आजम मंगल पांडे की 193 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

आजादी के प्रथम महानायक शहीद-ए-आजम मंगल पांडे की धूमधाम से मनाई गई। 193 वीं जयंती।

दुबहर (बलिया)- स्थनीय क्षेत्र स्थित शहीद मंगल पांडे स्मारक व मंगल पांडे इंटर कॉलेज नगवा में आजादी के प्रथम महानायक शहीद-ए-आजम मंगल पांडे की 193 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान इस दौरान विद्यालय परिवार की तरफ से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता संग्राम के महानायक शहीद मंगल पांडे के जयंती के अवसर पर जिला ओलम्पिक एसोसिएशन व जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन एवं शहीद मंगल पांडे इन्टर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सद्भावना दौड़ सोमवार की सुबह 7.30बजे क़दम चौराहा स्थित मंगल पांडे के मुर्ति पर माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सद्भावना दौड़ का समापन मंगल पांडे विचार सेवा समिति कैम्प कार्यालय पर समापन किया गया। सद्भावना दौड़ में कुल 110 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग में प्रथम नीतेश कुमार नगरा बलिया, द्वितीय राजपाल राजभर रतनपुरा बलिया, तृतीय सोनू राजभर सोबईबांध बलिया,तथा बालिका वर्ग में मनसा चौहान मऊ प्रथम फतेपुर बलिया द्वितीय निक्की यादव फतेहपुर बलिया, तृतीय अंजली कुमारी नगरा बलिया रही। इसके साथ ही बालक बालिका वर्ग के 15 ,15 उत्कृष्ट धावकों का चयन कर उन्हें भी सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं को बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने प्रशस्ति पत्र, शील्ड एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला ओलम्पिक एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष ई.अरूण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रवि राय, मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, धीरेन्द्र कुमार शुक्ला, कुन्दन कुमार,विद्या सागर गुप्ता,खुर्शीद,अनिल श्रीवास्तव,आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता अवध बिहारी चौबे तथा संचालन पंकज सिंह एवं संजय पांडे ने संयुक्त रूप से किया।