Ad Code

Responsive Advertisement

धूमधाम से मनाया गया शहीद मंगल पांडे की जयंती।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता)

धूमधाम से मनाया गया शहीद मंगल पांडे की जयंती।

दुबहर (बलिया)- शहीद मंगल पांडे की सही जयंती 30 जनवरी 1831 दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणित है। उक्त बातें मंगल पांडे विचार सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत पाठक ने आजादी के प्रथम महानायक शहीद मंगल पांडे की जयंती के अवसर पर सोमवार के दिन नगवा ढाला स्थित मंगल पांडे विचार सेवा समिति के कैम्प कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में कहीं। उन्होंने कहा कि आजकल लोग गूगल का सहारा लेकर के शहीद मंगल पांडे की जयंती को भी विवाद में खड़ा कर दिए हैं जो कहीं से उचित नहीं है। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद मंगल पांडे की जयंती 30 जनवरी 1831 है जिसे उनके पैतृक गांव के लोग सहित पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया जाता है। जो विभिन्न दस्तावेजों में भी प्रमाणित है। इस मौके पर गंगा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी रमाशंकर तिवारी ने कहा कि मंगल पांडे आजाद भारत की पृष्ठभूमि है। वहीं शिक्षक गणेशजी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मंगल पांडे की जयंती को सरकार द्वारा राष्ट्रीय पर्व के रूप में घोषित किया जाना चाहिए । इसके पूर्व मंगल पांडे विचार मंच के सदस्यों ने नगवा स्थित शहीद मंगल पांडे के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । इस मौके पर अध्यक्ष कृष्ण कांत पाठक, गंगा मुक्ति अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाशंकर तिवारी, गणेश जी सिंह, पन्नालाल गुप्ता, डॉ. हरेंद्र यादव, विद्यासागर गुप्ता नागेंद्र तिवारी, रणजीत सिंह, अन्नपूर्णा नंद तिवारी, डॉ सुरेश चंद प्रसाद, विश्वनाथ पांडे, आदि लोग मौजूद रहे ।