Ad Code

Responsive Advertisement

बिजली काटने पर उपभोक्ताओं मे रोष।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

बिजली काटने पर उपभोक्ताओं मे रोष।

नगरा (बलिया). ब्लाक क्षेत्र के कोठियां गाँव की बिजली काटे जाने से नाराज उपभोक्ताओं ने नगरा पावर हाऊस पर बुधवार को खूब बवाल काटा. गांव की बिजली काटने से अफरा तफरी मची हुई है. इतने कनेक्शन एक साथ काटा जाना विभाग की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है. गांव वालो का आरोप है कि बिजली एक सप्ताह से काटकर छोड दिया गया है नगरा विद्युत उपकेन्द्र से सम्बन्धित कोठियां गांव की बिजली विभाग के द्वारा काटे जाने से अन्धेरा हो गया है. इसको लेकर सैकड़ों महिला पुरुष बच्चों ने मिलकर 10 बजते ही नगरा उपकेन्द्र पर पहुँच गये और जमकर नारेबाजी किए. गांव की बिजली काटे जाने का कारण बिल बकाया बताया जा रहा है. विभाग द्वारा कहना है कि कोठियां गांव 135 कनेक्शन धारी उपभोक्ता हैं जिसमे से 40 उपभोक्ता ही बिल जमा करते हैं जिनके ऊपर लगभग 15 लाख रु ये बकाया है. इस प्रदर्शन मे प्रधान प्रतिनिधि यशवन्त कुमार, पुषपराज चौहान, मंगल, मनोज, राजू, सहन्स शिवशान्ति, मानती, प्रमोद, पिन्टू, मनोज, सत्येन्द्र, आदि रहे.