Ad Code

Responsive Advertisement

निर्माण मे घटिया सामग्री प्रयोग करके धांधली।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

निर्माण मे घटिया सामग्री प्रयोग करके धांधली।

नगरा (बलिया) नगर पंचायत इन दिनों भ्रष्टाचार के कारण सुर्खियों मे है. थाने से लगायत मुहल्लों की नाली और हैण्ड पाइप को लगाने के कार्य मे घोर अनियमितता से नगरवासी परेशान हैं वहीं आवाज उठाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत को भ्रष्टाचार का आगोश मे लिप्त होने का आरोप लगाया है. इन दिनों नगर पंचायत नगरा मे विकास कार्य धडल्ले से चल रहा है. ऐसे मे मानक के विरुद्ध चल रहे कार्यो मे घटिया, ईंट, सफेद बालू, सीमेन्ट का कम प्रयोग करके हो रहे निर्माण से आजिज आ चुके लोगों द्वारा मना करने पर धमकी भरे लहजे मे मंत्री का आदमी बताकर तरह तरह की बाते बोलने लगते हैं. ऐसा करना आम बात हो गयी है जो इस दिशा मे कदम बढाता है उसपर कार्य मे अवरोध पैदा करना बताने लगते है और बेरोक टोक मनमाने पर उतारु है. नगरा मे नगर पंचायत के तरफ से विभिन्न क्षेत्रों मे निर्माण कार्य हो रहा है. जिसमे कोई री बारी मुहल्ले मे नाली निर्माण मे तृतीय श्रेणी का ईंट व सफेद बालू के साथ कम मात्रा मे सीमेन्ट मिलाकर घटिया काम किया जा रहा है. थाना परिसर मे महिला शौचालय का निर्माणमे भी दिनदहाड़े डकैती की जा रही है. नगर पंचायत मे 14 इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प लगाए जा रहे हैं जिसमे मानक की घोर अनियमितता हो रही है. लोगों का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय मे अधिशासी अधिकारी से किसी तरह के कार्य मे कोई भी गडबडी की शिकायत करता है तो उससे लिखित मांगा जाता है और जिसकी शिकायत होती है उससे मिलकर डिलिंग करके ठण्डे बस्ते मे डाल दिया जाता है. इसी तरह की शिकायत जजला मे अन्त्येष्टि स्थल के निर्माण मे हुआ है. चर्चा है कि चुनावी माहौल मे इन दिनों ठिकेदारो और इओ के बीच खूब चांदी कट रही है.