स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)
अफवाह फैलाने वाले तथा उल्लंघन करने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही-दुर्गा प्रसाद तिवारी
बालेश्वर मंदिर के विभिन्न जगहों पर सीसी कैमरों से होगी निगरानी-दुर्गा प्रसाद तिवारी
बलिया। सावन माह को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर मंगलवार को बालेश्वर मंदिर पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नगर के सभी मंदिरों का भ्रमण कर बालेश्वर मंदिर की व्यवस्था का जायजा लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भारी मात्रा में पीएसी पुलिस बल महिला कांस्टेबल और सिविल ड्रेस में भी महिला पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। विभिन्न जगहों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। उसके लिए कैमरा कंट्रोल रूम भी बनाया गए हैं और उस पर भी निगरानी रखी जाएगी। निगरानी में होंगे समस्त दर्शनार्थी अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने जनपद के लोगों से अपील किए कि सावन माह को देखते हुए आप सभी लोगों से यह गुजारिश किया जा रहा है कि अफवाह फैलाने वालों से दूर रहें। ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम संबंधित पुलिस चौकी को सूचना दे। अफवाह फैलाने वाले तथा उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस भ्रमण कार्यक्रम में सीओ सिटी प्रीति त्रिपाठी, शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, सतनी सराय चौकी इंचार्ज राजीव कुमार यादव भी मौजूद रहे।
Social Plugin