Ad Code

Responsive Advertisement

सांसद रविंद्र कुशवाहा को ज्ञापन देते सुखपुरा क्षेत्र के नागरिक।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अश्विनी सिंह)

सांसद रविंद्र कुशवाहा को ज्ञापन देते सुखपुरा क्षेत्र के नागरिक।

सुखपुरा(बलिया): जनता को प्रताड़ित करने वाले बिजली विभाग के अवर अभियंता को बिजली विभाग ने इनाम स्वरूप एक और पावर हाउस का प्रभारी बनाया।ज्ञात हो कि पिछले दिनों विद्युत उपकेंद्र सुखपुरा पर तैनात अवर अभियंता रतन लाल चौहान के तानाशाही रवैया से आजीज होकर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की विधायक केतकी सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया था कि   विद्युत उपकेंद्र सुखपुरा पर तैनात अवर अभियंता की कार्यशैली से लगभग पचास से अधिक गांवों के लोग प्रताड़ित हैं।आए दिन उपभोक्ताओं का केविल सामूहिक रूप से काट ले जाना,जो उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान रेगुलर करते हैं उनका भी तार काटना,किसी किसी गांव का सामूहिक रूप से बिजली काट देना आम बात हो गई है। इस घोर गर्मी में लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की शिकायत पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा विभाग के उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा विधायक को यह आश्वासन दिया गया की जल्द ही जांच कर अवर अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ठीक उसके विपरीत  अवर अभियंता रतनलाल चौहान को विद्युत उप केंद्र सुखपुरा,टकरसण के साथ-साथ नवनिर्मित विद्युत उपकेंद्र देल्हुवां का भी चार्ज दे दिया गया है।जिससे आहत होकर क्षेत्रीय लोगों द्वारा बेरुआरबारी ब्लाक में आए  सलेमपुर लोक सभा सांसद रविंद्र कुशवाहा को इस आशय का ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में जल्द से जल्द अवर अभियंता को यहां से हटाने तथा सस्पेंड कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, मनीष सिंह, राकेश महाजन,दीपक सिंह, राजेश कुमार सिंह, नीतू सिंह, बसंत सिंह, नितेश सिंह आदि लोग रहे।