स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)
मध्याह्न भोजन नहीं मिलने पर हंगामा।
नगरा(बलिया) शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय पकड़ी हरख बसंत पर बृहस्पतिवार की सुबह मध्यान्ह भोजन न बनने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। आक्रोशित बच्चो के अभिभावक ग्रामप्रधान बृजेश कुमार संग विद्यालय गेट पर धरना पर बैठ गये।आरोप है कि सात दिन से मध्यान्य भोजन योजना का खाना बच्चो को नही मिल रहा है।
सलेमपुर डिहवां मार्ग पर पकड़ी हरखबसंत प्राथमिक विद्यालय है। नगरा ब्लाक का सूदूरांचल होने के चलते अधिकारी नही पहूंच पाते है।जिस पर अध्यापको की मनमानी चलती है वहीं जबसे प्रधानाध्यापक अखिलेश सिंह आये हैं नियमित अंतराल पर मध्यान्ह भोजन मे घपलाबाजी करते रहते है।जूलाई महीने की शूरूआत से ही एमडीएम मीनू के तहत नही बन रहा था।पर सात जूलाई से पूर्णतया बनना बंद हो गया।विद्यालय मे कुल 137 बच्चे पंजीकृत है जिसका खाद्यान कोटेदार आनन्द प्रकाश हर महीने दे देते हैं। बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक की मनमानी से खार खाये पढ़ने वाले बच्चो के घर के अभिभावक ग्रामप्रधान ब्रजेश कुमार संग धरने पर बैठ गये।धरने के दौरान जमकर लोगो द्वारा नारे लगाये गये।इधर बीडीओ सोशल साईट्स पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया।प्रधानाध्यापक द्वारा रसोईयो से एमडीएम बनाने का फरमान जारी किया गया।पर आक्रोशित लोग इस बात पर आमादा है कि रजिस्टर व उपस्थिति पंजीका दिखायी जाये कि कितने बच्चो का मध्यान्ह भोजन योजना का पैसा आया है व कितने का बना है।सात दिन से क्यो नही बन रहा था।अजीत यादव राजेश वर्मा ने कहा कि मनमानी नही चलने दी जायेगी।जब तक प्रधानाध्यापक के उपर कार्यवाई नही होती तब तक धरना नही हटेगा।
गांव के प्रधान ब्रजेश कुमार का कहना है कि प्रधानाध्यापक मनमानी करते हैं।जब मर्जी तब एमडीएम बनवाएंगें नही तो चूल्हा बंद रहेगा।वही अभिभावकों व जागरूक लोगो संग बदतमीजी से बात करते हैं
वर्जन
इस संबंध मे बीएसए मनिराम ने कहा कि अभिभावको व प्रधान के एमडीएम न बनने पर धरने पर बैठने की जांच होगी व संबंधित के खिलाफ कार्यवाई होगी।
Social Plugin