स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)
नगर पंचायत नगरा में सफाई के अभाव में नाली का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है।
नगरा (बलिया)। ग्राम पंचायत नगरा को नगर पंचायत का दर्जा मिले तीन वर्ष हो गया लेकिन यहां के लोगों की समस्याओं का निराकरण अब तक नहीं हुआ। बाजार की नालिया जाम हो चुकी है, नतीजा नाली का गंदा पानी लोगो के घरों में घुस जा रहा है। नाली सफाई हेतु नगर पंचायत कार्यालय पर संपर्क करने पर कोरा आश्वाशन मिल रहा है। अभी ये स्थिति है तो आगे क्या होगा, ये सोचकर बाजार के व्यापारी व नगरवासी परेशान है। डेढ़ माह बाद बारिश का मौसम आरम्भ होने वाला है। ऐसे में नाली सफाई न होने पर स्थिति और विकट होने की संभावना है। नाली का पानी घर में घुसने से व्यापारी मनोज कुमार गुप्ता काफी परेशान है। उन्होंने बताया कि नाली का गंदा व दुर्गन्ध युक्त पानी उनके आंगन में घुस जा रहा है। गंदा पानी घर में घुसने से वे काफी दिक्कत में है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राम बदन यादव ने बताया कि बाजार की जाम नालियों को शीघ्र साफ कराया जाएगा। मेरा प्रयास है कि नगर पंचायत के समस्याओं का शीघ्र निराकरण हो सके।
Social Plugin