Ad Code

Responsive Advertisement

स्व. सूर्यदेव सिंह अंतर्जनपदीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में छपरा की टीम ने 7 विकेट से जीत कर शील्ड पर कब्जा जमाया।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

स्व. सूर्यदेव सिंह अंतर्जनपदीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में छपरा की टीम ने 7 विकेट से जीत कर शील्ड पर कब्जा जमाया।

बैरिया (बलिया) ।स्वर्गीय सूर्यदेव सिंह अंतर्जनपदीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोटवा ग्राउंड पर शुक्रवार की रात्रि को खेला गया । जिसमें सीनियर टीम के फाइनल मुकाबले में छपरा सारण बिहार एवं सहतवार बलिया उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला हुआ ।टॉस सहतवार ने जीता और  पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 2 विकेट नुकसान पर 113 बनाये ।सहतवार के तरफ से विनय ने शानदार 64 रन एवं सुधीर ने 22 रन बनाये ।छपरा 114 रन के विजय लक्ष्य को 9 ओवर 4 गेंद में 3 विकेट के नुकसान पर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया ।छपरा ने फाइनल मुकाबला 7 विकेट से जीतकर विजेता बनी छपरा के तरफ से सरफराज ने 40 रन एवं रवि 47 रन बनाकर नॉटआउट रहे।विजेता टीम को कप के साथ 21000 हजार नगद एवं उपविजेता को कप के साथ 11000 हजार नगद पुरस्कार राशि प्रदान किया गया । फाइनल में मैन ऑफ द मैच रवि को DDH सेट एवं मैन ऑफ द सीरीज सरफराज को हीरो रेंजर साइकिल पुरस्कार में  प्रदान किया गया।फाइनल का उदघाटन बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने फीता काटकर किया इस शुभ अवसर पर भाजपा नेता मुक्तेश्वर सिंह,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुरली छपरा कन्हैया सिंह,बैरिया नगर पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन, अरविंद सिंह सेंगर,टेंगरही प्रधान शुभम सिंह ,कोटवां प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता,रविप्रकाश छोटू सिंह,रमेश सिंह,संतोष सिंह,विशाल सिंह,मनीष गोस्वामी,,आदि सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे,।फाइनल मैच  के एम्पायर मनोज कनौजिया एवं जितेंद्र मैकुलम रहे। स्कोरर नवीन केशरी और कान्हा सिंह  रहे ।कमेंट्री युथ क्लब प्रबंन्धक अजय सिंह एवं सोनू चौवे ने किया। सभी सम्मानित आगन्तुतो का स्वागत प्रतियोगिता के संरक्षक बैरिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह एवं आयोजक लालबहादुर शास्त्री ने  पुरस्कार वितरण किया।  पुरस्कार वितरण का संचालन छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संतोष सिंह ने किया ।मुख्य अथिति बलिया सांसद माननीय वीरेंद्र सिंह मस्त ने अपने सांसद कोटे से इस मैदान को मिनी स्टेडियम बनाने की घोषणा अपने सम्बोधन में किया ।अंत मे प्रतियोगिता संरक्षक राकेश सिंह ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आयोजक कमेटी सहित समस्त क्षेत्रीय युवाओं के प्रति आभार प्रकट किया।