Ad Code

Responsive Advertisement

माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण होगा- आर. एस. प्रजापति जिला ग्रामोद्योग अधिकारी

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण होगा- आर. एस. प्रजापति जिला ग्रामोद्योग अधिकारी 

 बलिया में आर. एस. प्रजापति जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला समन्वित विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 15  दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण हेतु  कुल 25 लाभार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है ‌ । 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राचार्य,मंडलीय  ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र धर्मागतपुर रतनपुरा मऊ  द्वारा निशुल्क प्रदान किए जाएंगे। इच्छुक  लाभार्थी जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो वे अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रामपुर उदयभान बलिया में दिनांक- 15-05-2022 तक ऑफलाइन जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षण स्थल  पर आने जाने का मार्ग ब्यय शासनादेश अनुसार प्रशिक्षण सत्र के समापन अंतिम दिवस पर प्रशिक्षुवृत्ति (छात्रवृत्ति) के रूप में 100-00 रूपये प्रतिदिन की दर से कुल रूपये 1500-00 प्रशिक्षित के बैंक खाते में R. T. G. S. / NEFT के माध्यम से प्राचार्य मण्डलीय प्रशिक्षण ग्रामोद्योग केन्द्र द्वारा  स्थानांतरित किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में  प्रशिक्षण स्थल पर जलपान भोजन ठहरने आदि की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। आवेदन करते समय फोटो आधार कार्ड जाति प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र शैक्षिक योग्यता राशन कार्ड एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति  जमा करना आवश्यक होगा। लाभार्थियों का चयन शासन द्वारा गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा।आवेदन फार्म  जिला ग्रामोद्योग कार्यालय  बलिया से किसी भी कार्यालय कार्य दिवस मे प्राप्त कर सकते हैं!
संपर्क सूत्र 7608410763