Ad Code

Responsive Advertisement

एक दर्जन से उपर नन्हे मुन्ने बच्चो को पढ़ाई के प्रति जागरूक करते हुए।

 


नगरा (बलिया)। केंद्रीय विद्यालय की कक्षा पांचवीं की छात्रा नंदिनी द्विवेदी ने प्रगीत संस्कृत स्तोत्रो से प्राप्त पारितोषिक की धनराशि से सोमवार को मुसहर समुदाय के एक दर्जन से उपर नन्हे मुन्ने बच्चो को पढ़ाई के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किताब, कॉपी, पेंसिल, इरेजर के साथ चॉकलेट का वितरण किया। नंदिनी ने नौनिहालों को पढ़ने लिखने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि आज के परिवेश में शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से गरीबी दुर करने के साथ ही समाज में व्याप्त रूढ़ियों को समाप्त किया जा सकता है। उल्लेखनीय हैं कि नंदिनी बचपन से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रखती है। उसके इस कार्य में  पिता असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशुतोष द्विवेदी पूरा सहयोग करते हैं।


रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा