Ad Code

Responsive Advertisement

खंदवा गांव में पिछले 9 वर्ष से अधूरा पड़ा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

 


बिल्थरारोड(बलिया)। तहसील क्षेत्र के खंदवा गांव में पिछले 9 वर्ष से अधूरा पड़ा न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को बयां कर रहा है। 2007 में बसपा सरकार के समय स्वास्थ्य केंद्र की नींव पड़ी थी। लेकिन नींव पड़ने के 9 वर्ष बाद भी यह अधूरी ही है। अस्पताल के अब तक न बन पाने से जहां ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं किराए के मकान में चल रहे स्वास्थ्य केंद्र का नई बिल्डिंग में ट्रांसफर भी अधर में लटका हुआ है।
खंदवा गांव में साल 2007 में जब बसपा की सरकार के दौरान न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नींव पड़ी तो ग्रामीणों में काफी हर्ष की स्थिति थी। तब ग्रामीणों का मानना था कि अब सरकार से उन्हें और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया होगी। बाद में अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों की खुशियों में और इजाफा हो गया। लेकिन 2012 में प्रदेश में सपा सरकार के गठन के बाद ही इसके निर्माण कार्य पर जो ब्रेक लगा वह 15 वर्ष बाद भी कायम है। अस्पताल का निर्माण अब तक पूरा ना होने से जहां ग्रामीणों में काफी निराशा की स्थिति है, वहीं खंदवा में किराए के मकान में चल रहे सरकारी अस्पताल का भी नए बिल्डिंग में ट्रांसफर अधर में लटक गया है।
अस्पताल के इस हालत से ग्रामीणों को आज भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए गांव से दूर जाकर अन्य अस्पतालों का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर कोई पहल नहीं होने से ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग व जनप्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश है।


रिपोर्ट :-- नीलेश कुमार