Ad Code

Responsive Advertisement

नवरात्र में दुर्गा पूजा समितियों को पुलिस ने मेला में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से लगाया प्रतिबंध।

 


नरहीं (बलिया)  शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा समितियों को पुलिस ने मेला व डीजे बजाने पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है।
सोमवार को नरहीं थाने के शिवम् हाल में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें इलाके के सभी दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों को बुलाया गया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत इस बार नवरात्र में पंडाल के समीप मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा पंडाल में डीजे को बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है दर्शन के लिए 5 लोग से अधिक नहीं जाएंगे। भीड़-भाड़ से बचने के लिए पूजा कमेटियों को हिदायत दी गई मूर्ति विसर्जन में 5 लोग ही जाएंगे तथा मूर्ति विसर्जन के लिए नरहीं, कर्णपुरा, दौलतपुर,कथरियां पीपराकलां के लोग बैरिया मगई नदी कोटवा नारायणपुर सरयां, उजियार, भरौली का विसर्जन गंगा तट पर रेती में बनाए गए गड्ढे में विसर्जित की जाएगी इस मौके पर ग्राम प्रधान राम नारायण पासवान, चंदन राय, धीरज कुमार, लव कुश शर्मा, राहुल गोंड, नीरज पटेल, हनुमान प्रजापति, विशाल उपाध्याय, रंजीत साहनी सहित  पूजा कमेटी के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्ट :---