Ad Code

Responsive Advertisement

आगामी त्योहारो को मद्देनजर शांति सकुशल संपन्न कराने हेतु थाना परिसर में हुआ बैठक।

 



नगरा (बलिया)। आगामी त्योहार दुर्गा पूजा एवं दशहरा रामलीला वारावफात के त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी रसड़ा प्रभुदयाल की अध्यक्षता में थाना परिसर मे मंगलवार को सायं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी ने कहा कि शान्ति और सौहार्द्र पूर्वक त्योहार को मनाने में सहयोग के लिए लिए प्रशासन हर सम्भव तैयार है। इसमें किसी तरह का व्यवधान महसूस हो तो 24 घण्टे मोबाइल पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके लिए प्रशासन मददगार के रुप रहेगी। क्षेत्राधिकारी रसडा शिवनारायण वैश्य ने कहा कि कोविड के गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी त्योहार को मनाने की इजाजत है इसमें कोई जुलुस नहीं निकलेगा और भींड भी नहीं होनी चाहिए। डीजे पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है और ध्वनि विस्तारक के लिए अनुमति लेनी होगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, बीडीओ विनय कुमार वर्मा, शशिप्रकाश चौरसिया, राजकुमार गोंड, मनीष सिंह, हरिनारायण प्रजापति सहित मुर्तिकार, पूजा समिति रामलीला समिति के लोग मौजूद रहे। कोविड 19 के संबंध में जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मानाने हेतु निर्देशित किया गया

रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा