Ad Code

Responsive Advertisement

बारिश से लोग हुए परेसान कई गांवों सड़को पर लगा पानी।।

 


रतसर (बलिया) रतसर नगर पंचायत में जलजमाव की समस्या भीषण रूप पकड़ती जा रही है। रतसर-पचखोरा मार्ग से पुलिस चौकी जाने वाले  सड़क पर भीषण पानी लग गया है I तालाब और रास्ते मे कोई फर्क ही नजर नही आ रहा है। तालाब कहां है, और सड़क कहां है लोगों को समझ में नहीं आ रहा है। किसी समय भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। पुलिस चौकी,संपूर्णां नन्द विद्यालय व समीप बसे यादव बस्ती पूरी तरह जलमग्न हो गए है।इसी क्रम में रतसर-पचखोरा मार्ग पर भी दोनों तरफ लबालब पानी भरा हुआ है। रतसर-पचखोरा मार्ग से मछली बाजार होते हुए पकड़ी की तरफ जाने वाला मार्ग का भी बुरा हाल भी बुरा है। लोगों को  घुटने भर पानी में चल कर अपनी जरूरतों के सामान को ले आना पड़ रहा है। छोटे - छोटे बच्चे एवं महिलाएं पानी में गिरकर घायल हो जा रहे है। पूरा नगर पंचायत जलमग्न हो गया है। नव सृजित नगर पंचायत होने के बाद भी विकास से कोसों दूर है।  अधिशासी अधिकारी एवं नगर पंचायत के प्रशासक का ध्यान उक्त परेशानी की तरफ आकृष्ट करना आवश्यक है बाल विद्या भवन इंटर कॉलेज रतसर के प्रवक्ता शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रतिदिन विद्यालय आने जाने वाले बच्चे पानी में गिर जाते हैं जिनका गणवेश  खराब हो जाता है विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्य नारायण लाल श्रीवास्तव  दो अक्टूबर को झंडा फहराकर  वापस आ रहे थे I उनकी मोटर साइकिल सडक पर पानी होने के कारण खड्ड में जा गिरी । जिसके कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गए। कब तक इसका निदान होगा कोई जिम्मेदार अधिकारी बताने वाला नही है ।



रिपोर्ट :-- पीयूष सिंह