Ad Code

Responsive Advertisement

महिला शिक्षा संघ की अध्यक्ष ने विद्यालयों में होने वाले साफ-सफाई के संदर्भ में जिला पंचायत अधिकारी को दिया ज्ञापन।

 


(बलिया) -  महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रंजना पांडे ने मंगलवार की देर शाम जिला पंचायत अधिकारी बलिया को विद्यालयों में होने वाले साफ सफाई के संदर्भ में ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर कायाकल्प का कार्य बहुत सुंदर किया गया है। लेकिन वहां पर साफ सफाई की व्यवस्था रसोइयों द्वारा किया जाता है। जबकि रसोइयों काम भोजन पकाना और बच्चों को भोजन परोसना होता है। लेकिन साफ़ सफाई का कार्य समय निकाल कर रसोईया ही करती हैं। उन लोगों को अलग से कोई मानदेय नहीं दिया जाता है। इस सन्दर्भ में उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी रखे गए हैं। लेकिन समय से विद्यालय की साफ सफाई नहीं करते हैं।जिससे बाथरूम तथा टायलेट हमेशा गंदा रहता है। इस समय डेंगू की बीमारी फैली है फिर भी सफाई कर्मी स्कूलों की साफ-सफाई नहीं करते हैं। 
 जिला पंचायत अधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए बोले कि ऐसी बात सुनने को नहीं मिलेगी।सभी सफाई कर्मियों को आदेशित किया जाएगा कि वह समय से विद्यालय की साफ सफाई करें। अगर विद्यालय की साफ सफाई सफाई कर्मी द्वारा नहीं किया जाता है तो इस संदर्भ में फिर से महिला शिक्षक संघ बलिया द्वारा एक्शन लिया जाएगा। इस मौके पर सिंपल चौरसिया, मंदाकिनी द्विवेदी, रमिता ठाकुर, विभा श्रीवास्तव, कुमारी रीता, अनु सिंह, किरण भारती, सत्यमदा त्रिपाठी, आदि महिला शिक्षक मौजूद रहीं।


रिपोर्ट :-- संदीप कुमार गुप्ता