Ad Code

Responsive Advertisement

चन्द्रशेखर रावण के उपर हुए हमले की उच्चस्तरीय जाँच हो - माले

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

चन्द्रशेखर रावण के उपर हुए हमले की उच्चस्तरीय  जाँच हो - माले

बलिया (उत्तर प्रदेश) (स्वतंत्रविचार 24) भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर रावण के उपर सहारनपुर में हुए जानलेवा हमले की उच्चस्तरीय जाँच की मांग को लेकर भाकपा-माले ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अश्वनी तिवारी को सौंपा, जिसमें चन्द्रशेखर रावण के उपर हुए जानलेवा हमले की निन्दा करते हुए  हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा इस हमले के साजिश का उच्च स्तरीय जाँच कराने की मांग की गयी। पार्टी के जिला कमेटी के सदस्य लक्ष्मण यादव ने कहा कि चन्द्रशेखर रावण प्रदेश में सवर्ण-सामन्ती ताकतों के अत्याचारों एवं साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एक सशक्त आवाज एवं दलित यूवा वर्ग के बीच एक संघर्षशील चेहरा है। सामन्ती ताकते उनके द्वारा किए जा रहे संघर्ष से बौखलाहट में है। कहा कि पूरे प्रदेश में अपराध लगताार बढ़ता जा रहा है। दलितों,महिलाओं पर हमलों के साथ ही दलित नेताओं ऊपर भी सत्ता रंक्षित हमला हो रहा है। योगी सकार सत्ताधारी माफियों को खुली छूट दे रखा है। लोक तंत्र में इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कराये। पत्रक देने वालो में प्रमुख रूप से मु0 यूसूफ खां, राजेश गोंड, रज्जब खाँ, विजय कनौजिया, किसमतिया देवी, मुन्ना गांेड आदि लोग शामिल रहे।
नोट- चन्द्रशेखर रावण पर हुए हमले के खिलाफ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तिवारी को पत्रक देते भाकपा(माले) नेता।