Ad Code

Responsive Advertisement

जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग की बैठक संपन्न।

 


स्वतंत्रविचार 24  (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

 जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग की बैठक संपन्न।

बलिया (उत्तर प्रदेश)। अनिल कुमार सक्सेना ,सहायक पर्यटक अधिकारी जनपद बलिया ने बताया है कि जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक का प्रमुख एजेंडा पर्यटन विभाग द्वारा आगामी रामायण कॉन्क्लेव (11जनवरी- 4 मार्च) को सुनियोजित ढंग से आयोजित करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करना है। जिसमे जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक पर्यटक अधिकारी श्री अनिल कुमार सक्सेना एवम बलिया पर्यटन विभाग के श्री रवि शंकर त्रिपाठी को सम्मिलित कर दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जनपद बलिया के पर्यटन धार्मिक पर्यटक स्थलों के विकास हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं पर विचार, जनपद में पर्यटन एवं संस्कृति के उत्थान हेतु इकोटूरिज्म, रूरल डेवलपमेंट, पर्यटक स्थलो का ब्रोशर छापने सहित अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की गई। 
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बलिया जनपद में पर्यटन के प्रचार प्रसार हेतु शीघ्र कॉफी टेबल बुक भी प्रकाशित की जाएगी, जिसके लिए उन्होंने पर्यटन विभाग बलिया को निर्देशित भी किया  एवम उन्होंने पर्यटन मित्र गठित करने हेतु भी विशेष बल दिया, जिससे कि जनपद में पर्यटन का विकास हो सके।
 बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, सहायक पर्यटक अधिकारी, सहायक कोषाधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, अपर जिला पंचायत अधिकारी सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
--------------------