Ad Code

Responsive Advertisement

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)



बलिया (उत्तर प्रदेश)  यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं सड़क हादसे पर नियंत्रण को लेकर परिवहन विभाग द्वारा हर साल जनवरी में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस साल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश के अनुसार 05 जनवरी से 04 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्देश दिया गया है। अरुण कुमार राय एआरटीओ बलिया ने बताया की  जिले में हर सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ लोगों को यातायात नियमों से प्रति जागरूक करने का अभियान गुरुवार से शुरू किया जाएगा l जनपद के अन्य अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के द्वारा  लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर पूरे एक महीने तक जिले के  अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक करने एवं विशेष जांच अभियान चलाया जायेगा l साथ ही बताया की इस अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना तैयार की जा रही है। साथ ही जनपद के लोगो से अपील किए है की कोई भी दो चक्के बाइक चलाने वाले व्यक्ति हेलमेट पहन के गाड़ी चलाए एवं चार पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति जरूरी कागजात के साथ सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाए l