Ad Code

Responsive Advertisement

पांच सूत्री मांगों को लेकर समस्त बैंक कर्मचारीगण करेंगे हड़ताल।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

पांच सूत्री मांगों को लेकर समस्त बैंक कर्मचारीगण करेंगे हड़ताल।

बलिया (उत्तर प्रदेश) मुख्य शाखा स्टेट बैंक आफ इंडिया के सामने बैंक कर्मचारियों एवं यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया l जिसमें मुख्य मांगे पर्सन अपडेशन, 5 दिवसी बैंकिंग , बैंकों में पर्याप्त नियुक्ति, पुरानी पेंशन लागू तथा 12वीं द्वीपक्षीय समझौता के मांगे है जिसको लेकर सर्वत्र बैंक कर्मचारीगण 30 एवं 31 जनवरी को हड़‌ताल करेंगे l यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक के एन उपाध्याय विस्तार से बैंक हड़‌ताल के कारणों पर प्रकाश डाला। कामरेड अशोक यादव सहसंयोजक ने बताया कि यह प्रदर्शन यूनियन के द्वारा पूर्वनिर्धारित हड़ताल के बारे में सरकार को अवगत कराना है जिससे की हमलोगो की मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित कराना है । इस दौरान कामरेड बृजेश द्विवेदी, अरशद अख्तर, शिवम, ध्रुव, राज बिहारी, बब्बन यादव, मीना, प्रीति, शिवानी के साथ अन्य कर्मचारीगण लोग मौजूद रहे l