Ad Code

Responsive Advertisement

सेवा सदन स्कूल, कथरिया पर गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

सेवा सदन स्कूल, कथरिया पर गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मना।

नरही, कथरिया बलिया (उत्तर प्रदेश)/ माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल, कथरिया पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 74 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, इस दौरान स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई जिसको उपस्थित अभिभावकों ने काफी सराहा,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर एवं स्कूल के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार सिंह द्वारा राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा फहराया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया, इस दौरान डॉ सुधीर कुमार सिंह के साथ ही सुमन सिंह,राजनारायण सिंह,गौरव सिंह, अशोक सिंह, भोला यादव ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम का संचालन एकेडमिक कोऑर्डिनेटर राजनारायण सिंह एवं स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर छात्रों द्वारा  कई बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,इस दौरान स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार सिंह,मोहित यादव, ,सुनैना सिंह, अंशिका सिंह, भोला नाथ यादव,नेहा राजभर,अंजली कनौजिया,प्रभुनाथ राजभर सहित सभी अध्यापक एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।