Ad Code

Responsive Advertisement

निकाय चुनाव के आरक्षण पर कोर्ट के फैसले से भावी चेयरमैन हुए मायूस।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

 निकाय चुनाव के आरक्षण पर कोर्ट के फैसले से भावी चेयरमैन हुए मायूस।

नगरा (बलिया). निकाय चुनाव के लिए घोषित ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट के आए मंगलवार को फैसले से दंगल मे उतरे भावी प्रत्याशियों मे मायूसी छा गयी है. नवसृजित नगर पंचायत नगरा मे तो पिछड़ी जाति आरक्षित होने से भावी चेयरमैन प्रत्याशियों के आयी बाढ़ मे समान्य सीट को भी पीछे छोड़ दिया था प्रचार का आलम यहाँ तक पहुंचा कि भाजपा के दावेदारों ने तो वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व मे भारी हुजूम के साथ शक्ति प्रदर्शन किया. जिसमे लोग गाजे बाजे ढोल नगाड़े डीजे के साथ ने बढ चढ कर भाग लिया. वैसे आरक्षण बदलने की पहले से ही चल रही चर्चाओं ने पिछड़े प्रत्याशियो के नींद उड़ा दिया था. इस चुनाव की आहट मे नगर पंचायत नगरा मे लगभग दर्जनों भावी प्रत्याशी कनफोड़वा डीजे की आवाज से हर कोई परेशान हो गया था. जिसपर इधर कुछ दिनो से पुलिसिया रोक लगने से बन्द है. एक तरफ चुनाव की प्रक्रिया मे लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच के फैसला मे काफी फेरबदल आने से प्रचार तो थम गया तो दुसरे तरफ इनके खर्च होने से औंधे मुंह पड़ गये हैं. आने वाले समय मे सरकार द्वारा अगर कोई बदलाव आता है तो इन्हें राहत मिलने की सम्भावना बनेगी मगर फिलहाल कोर्ट ने तो इनके मंशा पर पानी फेर दिया है.