Ad Code

Responsive Advertisement

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

एंबुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

नगरा (बलिया) स्वास्थ्य विभाग में तैनात 108 के एंबुलेंस कर्मियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आ रही गर्भवती महिला की हालत रास्ते में खराब हो गई, जिसके बाद बीच रास्ते में ही एंबुलेंसकर्मियों ने वाहन रोककर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। एंबुलेंसकर्मियों की कार्य कुशलता के चलते जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। प्रसूता महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा  भर्ती कराया गया है।
नगरा ब्लॉक के सोनापली गांव निवासी कमलेश कुमार की पत्नी इंदु (24)वर्ष गर्भवती थी। अचानक दर्द होने पर आशा पुष्पा देवी ने 108 एंबुलेंस पर फोन करके सहायता की मांग करते हुए वाहन उपलब्ध कराने की गुहार लगाई। कुछ ही देर में स्वास्थ्य विभाग की 108 एंबुलेंस उनके घर पहुंच गई। वाहन से गर्भवती महिला सहित अन्य लोगों को लेकर एंबुलेंस कर्मी निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य आ रहे थे कि नगरा- रसड़ा मार्ग के पास रास्ते में ही इंदु की हालत बिगड़ गई। यह देेखकर एंबुलेंस में तैनात पायलट सर्वेश सिंह और स्वास्थ्य कर्मी विधि चन्द चौहान  ने आपात स्थिति में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। र्गभवती इंदु ने एक पुत्री को जन्म दिया। इस दौरान जच्चा और बच्चा बिल्कुल सुरक्षित रहे।
नगरा चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल सिंह ने बताया कि एंबुलेंस में सभी प्रकार के उपकरण फर्स्ट ऐड बॉक्स जरूरी की दवाएं हमेशा मौजूद रहता है। जिसकी मदद से ही कर्मियों ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है।