Ad Code

Responsive Advertisement

जेएनसीयू में धूमधाम से मनाया गया किसान दिवस।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

जेएनसीयू में  धूमधाम से मनाया गया किसान दिवस।

बलिया (उत्तर प्रदेश)  जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में किसान दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन कर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित  किया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के प्राध्यापकों और छात्रों द्वारा  बागवानी परिसर में साफ सफाई के साथ आम, आंवला, नीबू ,अमरूद आदि फलदार पौधों के साथ कुछ मेडिसिनल पौधों का भी रोपण किया गया। 

इस अवसर पर  कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय ने थाई अमरूद के पौधे का रोपण किया और कहा कि कृषि विभाग के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसे मैं पूर्ण करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूँ।  
निदेशक, शैक्षणिक डॉ पुष्पा मिश्रा ने कहा कि किसान ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दें और नई तकनीक का इस्तेमाल कर फसलों का उत्पादन करें तो उन्हें ज्यादा लाभ प्राप्त होगा।

डॉo लाल विजय सिंह ने  छात्रों को नई तकनीकी  का  प्रयोग कर खेती और उसके साथ साथ बागवानी करके आय प्राप्त करने के तरीकों के बारे में बताया। डॉ अमित सिंह ने आंवले की खेती करने का तरीका बताये और उसके लाभकारी गुणों के बारे में विस्तार से  बताया। पत्रकारिता विभाग के  छात्र दुर्गेश कुमार सिंह, प्रियम बरनवाल और छात्रा अंकिता राय द्वारा भी आंवले के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर कुलपति द्वारा किसानों को पौधे प्रदान कर  सम्मानित  भी किया गया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रियंका सिंह, डॉ विनीत सिंह, डॉ अजय चौबे एवं कृषि विभाग के प्राध्यापकगण डॉ सृष्टि सिंह , डॉ ट्विंकल, डॉ खुशबू दुबे, डॉ संजीव कुमार, डॉo अजीत जायसवाल एवं विद्यार्थियों सहित अन्य गण्यमान्य लोग  उपस्थित रहे।