Ad Code

Responsive Advertisement

राशन उठान मे धांधली से दुकानदार उपभोक्ता परेशान।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ओम प्रकाश वर्मा)

 राशन उठान मे धांधली से दुकानदार उपभोक्ता परेशान।

 नगरा (उत्तर प्रदेश). राशन कार्डधारकों मे समय से खाद्यान्न आपूर्ति नहीं होने से वितरण मे हो रही देरी को लेकर उपभोक्ताओं मे असंतोष व्याप्त है. ब्लाक क्षेत्र मे कुल सवा सौ करीब राशन दुकान है. खाद्यान्न आपूर्ति में सरकार डोर स्टेप डिलीवरी की योजना लागू है मगर इसमे ठिकेदारी प्रथा से ही ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो मे राशन उपलब्ध होना है. मगर इधर कुछ महीने से चालू हुई इस योजना मे भारी अनियमितता से वितरण हो रहा है. इसकी शिकायत उपभोक्ताओं द्वारा किए जिने पर कोटेदार व ठिकेदार की आपसी मिली भगत से सारी व्यवस्था मे पलीता लगता जा रहा है. वितरण तिथि 22 दिसम्बर घोषित है लेकिन यह माह तो दिसम्बर चल रहा है मगर अभी अक्टूबर का ही पीएमजीकेएवाई का राशन उठान शुभारम्भ अभी तक नहीं हुआ है. जो दुकान पर नहीं पहुचने से दुकानदारों को मिला नहीं है. इससे दुकानदार तो परेशान हैं साथ ही कार्डधारक भी दुकान का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं. इससे दुकानदारों के साथ आयदिन किच किच हो रही है और इन्हें खरी खोटी सुनना पड़ रहा है. शासन द्वारा राशन वितरण की तिथि 22 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक निर्धारित की गयी है.