Ad Code

Responsive Advertisement

टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक साथ सात जेट्टी का हुआ लोकार्पण।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक साथ सात जेट्टी का हुआ लोकार्पण।

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने किया आयोजन।

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

 लक्ष्मणपुर । परिवहन के चौथे विकल्प के रूप में जलमार्ग को विकसित करने की भारत सरकार की योजना धीरे-धीरे धरातल पर उतरती नजर आ रही है। जल मार्ग में यात्री जहाजों और मालवाहक जहाजों को सुचारू रूप से रोकने हेतु वाराणसी से लेकर हल्दिया के बीच में जेटियों का निर्माण किया जा रहा है।आज सूबे के मुख्यमंत्री ने टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक साथ 7 जेटियां लोकार्पित की। वाराणसी में तीन,गाजीपुर और चंदौली में एक एक और बलिया में दो जेटिया का लोकार्पण हुआ।इन सामुदायिक जेटियो पर नाव के ठहराव एवम यात्रियों के उतरने चढ़ने हेतु उचित व्यवस्था तथा तट पर आने यात्रियों के ठहराव एवम विश्राम आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। भारतीय अन्तर्देशीय जल मार्ग प्राधिकरण पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय भारत सरकार जलमार्ग विकास परियोजना के अन्तर्गत बलिया जिले में मालवाहक जहाजों वातानुकूलित क्रूज को ठहरने के लिए चार जगह सामुदायिक जेट्टी लगाने की प्रक्रिया प्रस्तावित हैं जिसमें सबसे पहले पहला जेट्टी सरंयां में स्थापित कर दिया गया तथा आज संसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया।उद्घाटन के पश्चात सांसद महोदय ने जलमार्ग प्राधिकरण की जहाज पर चढ़कर गंगा का चक्कर भी लगाया।
उद्घाटन के पश्चात मंच से बोलते हुए वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा जल मार्ग के विकसित होने से लोगो को सस्ता और सुलभ मार्ग उपलब्ध होगा।विशेषकर किसानों को इसका ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि गंगा के किनारे होने वाली प्राकृतिक खेती से निकलने वाले पदार्थ आसानी से और कम कीमत पर बड़े शहरों और विदेशों तक भेजा जा सकेगा।प्रधानमंत्री द्वारा इस विषय पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के पश्चात इसे अमली जामा पहना दिया गया।अब इसके माध्यम से विकास के नए रास्ते खुलेंगे।इस मौके पर एल के रजक निदेशक भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण एवम क्षेत्रीय कार्यालय पटना की समस्त टीम के साथ साथ फेफना विधायक संग्राम यादव, बंशीधर,राजीव उपाध्याय,एसडीएम प्रशांत नायक,भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू,मंडल अध्यक्ष भरत राय,जितेंद्रनाथ राय,क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।संचालन अंजनी राय ने और धन्यवाद ज्ञापन निदेशक एल के रजक ने किया।