Ad Code

Responsive Advertisement

81 कटान पीड़ितों को पट्टा आवंटित कर वितरित किया गया।

 


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

मतदेय स्थलों हेतु प्रथम विशेष कैंप का आयोजन।

बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01-01-2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं की सुविधा हेतु दिनॉक 12 नवम्बर, 2022 (शनिवार) को समस्त पदाभिहित स्थलों / मतदेय स्थलों पर प्रथम विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जन सामान्य से दावे और आपत्तियां यथा फार्म - 6, 7 व 8 प्राप्त किये जायेगें।
उक्त विशेष अभियान दिवस पर समस्त बी०एल०ओ० /पदाभिहित अधिकारी अपने-अपने निर्धारित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहेगें तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भ्रमण कर उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
अतः जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण / समाज सेवी संगठनों से अपील है कि मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के अपेक्षानुसार सभी अर्ह व्यक्तियों / नवयुवक/नवयुवतियों/महिलाओं का नाम जो 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु प्राप्त कर चुके हैं परन्तु उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से छूट गये है, निर्वाचक नामावली में शामिल कराने तथा अपात्र मतदाताओं का नाम अपमार्जित कराने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें, जिससे त्रुटिरहित सर्वशुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार हो सके।

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

 किसानों की आय दुगनी करने में सहयोग करें विभागीय अधिकारी-कर्मचारी।

- किसानों को करें जागरूक, ताकि योजनाओं का अधिक से अधिक लें लाभ।

बलिया: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग की आत्मा योजनांतर्गत विकास खंड स्तरीय अधिकारियों कर्मचारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के के लिए हम सब प्रयास करेंगे कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले।
बैठक में किसानों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। बेरुआरबारी ब्लॉक के एटीएम ने बताया कि क्रय केंद्र पर किसानों से प्रति बीघा 10 कुंतल धान खरीदी जाने का मानक है, जबकि उन्नतशील धान की प्रजातियां 15 कुंतल प्रति बीघा तक का उत्पादन देती है। अन्य विकास खंड के कर्मचारियों ने भी बेहतर उत्पादकता और किसानों की बेहतरी के लिए अपने अपने सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक इंद्राज को निर्देश दिया कि सभी सुझावों को ध्यान में रखते हुए निदान के लिए अपनी कार्यवाही शुरु कर दें। कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए सीडीओ प्रवीण वर्मा ने ई-नाम योजना की जानकारी सभी को दी और अधिक से अधिक किसानों को पंजीकृत कराने की बात कही। सब्जी एवं फल की खेती की संभावनाओं को देखते हुए कार्ययोजना तैयार कर अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से क्रियान्वित करने पर भी बल दिया गया।

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

81 कटान पीड़ितों को पट्टा आवंटित कर वितरित किया गया।

बलिया ।आत्रेय मिश्र उपजिलाधिकारी बैरिया ने बताया है कि दिनांक 11 नवंबर 2022 को ग्राम दयाछपरा में नवीन परती की भूमि ( आराजी नं0-185 ) पर ग्राम केहरपुर व गोपालपुर के कटान विस्थापित 52 परिवारों को आवासीय पट्टा आंवटित कर वितरित किया गया, जिसमें प्रत्येक कटान पीड़ित परिवार को 2.5 डिसमिल (लगभग 1000 वर्ग फुट) जमीन उपलब्ध कराई गई तथा मौके पर कब्जा दिलाया गया। प्रथम चरण में 29 कटान पीड़ित परिवारो को ग्राम मानसिंह छपरा में आवासीय पट्टा आंवटित कर वितरित किया गया व द्वितीय चरण में 52 परिवार (लगभग 150 व्यक्ति) को आवासीय पट्टा आंवटित कर वितरित किया गया। इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा बनायी गयी सूची के आधार पर कुल 81 कटान पीड़ित परिवारों को मौके पर उपजिलाधिकारी, बैरिया, क्षेत्राधिकारी, बैरिया, व राजस्व टीम तथा पुलिस बल की उपस्थिति में पट्टा वितरित किया गया व कब्जा दिलाया गया ।


स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- अहमद हुसैन उर्फ जमाल आलम)

: दीवानी न्यायालय कचहरी परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन।

बलिया। माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 12.11.2022 को दीवानी न्यायालय कचहरी परिसर बलिया में किया जा रहा है।
सभी जनसामान्य को यह सूचित किया जाता है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में पारिवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण एवं जनपद बलिया की समस्त तहसीलों में उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क सम्बन्धी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस के मामलें, जनोपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण, राजस्व/चकबन्दी/श्रम वाद, चालानी वाद व शमनीय प्रकृति के क्रिमिनल वाद व अन्य प्रकार के छोटे-छोटे वादों का आपसी सुलह-समझौते के आधार निस्तारण लोक अदालत के दिन करा सकते है, तथा बैंक से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण भी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 12.11.2022 के दिन करा सकते है। 
अतः आप सभी जनसामान्य को यह भी अवगत कराया जाता है कि आप अपने या अपने किसी भी परिचित के उपरोक्त विवादों को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करायें। आप सभी जनसामान्य से आग्रह है कि इस सस्ते, सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ उठायें। इस आशय की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र के द्वारा दिया गया।
 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश)

हत्या की घटना का सफल अनावरण कर सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार।

रेवती (बलिया) थाना रेवती जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण कर सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बांका/दाँव बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राज करन नय्यर व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी बैरिया के सफल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी रेवती श्री हरेन्द्र सिंह मय अ0नि0 राम अनुराग शुक्ला,उ0नि0 धर्मेद्र दत्त,राजभर व का0 रामअनन्त यादव ,का0राम बाबू गोस्वामी ,का0 सूरज यादव के साथ मु0अ0सं0 335/22 धारा 302 भादवि0 के प्रकाश मे आये अभियुक्त काशी नाथ राजभर पुत्र किशोर राजभर निवासी भिसिया थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 50 वर्ष की तलाश मे थे कि मुखबीर खास आकर सूचना दिया । मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या 01 से गिरफ्तार किया गया। । अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बांका/दाँव बरामद किया गया । बाद गिरफ्तारी अभियुक्त काशी नाथ राजभर पुत्र किशोर राजभर निवासी भिसिया थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 50 वर्ष को नियमानुसार विधिक कार्यावाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है । 

सम्बन्धित अभियोग-

1. मु0अ0सं0 335/22 धारा 302 भादवि थाना रेवती, बलिया

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. काशी नाथ राजभर पुत्र किशोर राजभर निवासी भिसिया थाना रेवती जनपद बलिया उम्र करीब 50 वर्ष

अभियुक्त की निशानदेही पर निम्न बरामदगी की गयी-

1. हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल बांका/दाँव 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1. प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह थाना रेवती, बलिया

2. अपराध निरीक्षक श्री राम अनुराग शुक्ला थाना रेवती, बलिया

3. उ0नि0 धर्मेद्र दत्त राजभर  थाना रेवती, बलिया

4. का0 रामअनन्त यादव थाना रेवती, बलिया

5. का0 रामबाबू गोस्वामी थाना रेवती, बलिया

6. का0 सूरज यादव थाना रेवती, बलिया