Ad Code

Responsive Advertisement

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया को विद्यालय ने किया सम्मानित।

 

स्वतंत्रविचार 24 (रिपोर्ट :-- ज्ञान प्रकाश, दिलशाद अहमद)

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बिटिया को विद्यालय ने किया सम्मानित।

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शिक्षा के क्षेत्र में सदैव नए नए मापदंड व आयाम स्थापित करने के मामले में अग्रणी क्षेत्र के गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की एक छात्रा नें एक बार फिर विद्यालय समेत पूरें क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में 28 नवंबर दिन सोमवार को गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के परिसर मे एक सम्मान समारोह के अन्तर्गत विद्यालय की लाडली बिटिया साक्षी राय को मिठाई खिलाकर, फूल माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेन्द्र प्रसाद व विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता नें साक्षी राय को सम्मानित कर जीवन मे और भी आगें बढ़नें की प्रेरणा दी। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय स्थित वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित 66वीं विद्यालयी जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज की कक्षा 9वीं की छात्रा साक्षी राय पुत्री सुधाकर राय नें गोला प्रक्षेपण में प्रथम स्थान व चक्र प्रक्षेपण में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र सहित जनपद का नाम रोशन किया हैं। सम्मान समारोह के दौरान अपनी बिटिया की उपलब्धि से गदगद तहसील क्षेत्र के भाटी गांव निवासी सुधाकर राय के आंखों से खूशी के आंसू भी छलक पड़े। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब बच्चे कोई नया कीर्तिमान स्थापित करते हैं, तो आंखों में खुशी के आंसू छलक ही जाते हैं। अपनी बिटिया की इस उपलब्धि के लिए उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई भी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सही दिशा में ईमानदारी से की हुई मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण साक्षी राय है। आज पूरा विद्यालय परिवार साक्षी राय की इस सफलता पर गौरवान्वित है। इस अवसर पर मुख्य रूप से त्रिलोकी पाण्डेय, हीरा लाल वर्मा, अमरजीत गुप्ता, दिलीप तिवारी, रामजी राय, अब्दुल्लाह, राज मौर्या, मदन गुप्ता, तेज प्रकाश, हिमांशु गुप्ता, अश्वनी राय व कविंद्र वर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहें।